उसने मुझ से कहा ..
तुन्हें अपने बुधिजीबी होने का
प्रमाण देना होगा !
मैंने कहा .. ठीक है , दूंगा ..
पर उससे पहले मै,
मै तुमसे एक प्रश्न पूछुंगा
तुन्हें उसका उत्तर देना होगा !
मैंने प्रश्न किया ..
" क्या तुम इस नीली श्याही वाले पेन से
लाल रंग में, लिख सकते हो ? "
वो बोला.. नहीं ,
ये नहीं हो सकता , ये कैसे हो हायेगा ?
मैंने फिर प्रशन किया ..
" तुन्हारे पास दिमाग है ? "
वो बोला .. " हां ..है "
मै बोला ... उसका इस्तेमाल करे
आपको आपके प्रश्नों का हल मिल जाएगा !
पराशर गौर
Wednesday, February 2, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment