एक बीमा एजेंट
किसी के पास गया
अपना परिचय देते हुए
उसने उसे समझाया
मै बीमा एजेंट हूँ
मै आप जैसो का बीमा करता हूँ
आप मर गए तो .............,
आपके घरवालो को पैसे दिलाता हूँ !
कभी सोचा है ..
अगर आप किसी दुर्घटना में मर जाए
घरवाले यतीम हो जाए
घर खर्चा कैसे चलेगा ?
आपके नन्हे नन्हे बचो का क्या होगा ?
आप तो चले जायेगे , छुटी हो जायेगी
सोचा है , भाबी जी क्या करेंगी ?
अरे इसलिए कह रहा हूँ
मेरी बात मान लो ...
अपना बीमा करवा लो
कराके बीमा निश्चित हो जाओ
उसके बाद जब जी में आये जेसे चाहो
बे फ़िक्र होकर मर लो !
पराशर गौर
@कापी राईट दिनाक १६ अगस्त २०१० श्याम ७.४८ पर
Wednesday, February 2, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment