Wednesday, January 14, 2009

आवाज़

आवाज़ पाराशर गौड़


सुनो..
मेरी आवाज़ को गौर से सुनो
अगर पौधा मर गया तो
उसके साथ बीज भी मर जायेगा
धरती बंजर हो जायेगी
तब किसान भी मर जायेगा-
अगर वो मरा तो...................
उसके साथ समुचा देश भी मर जायेगा
फिर...............
ना तो कोई सुननेवाला होगा
ना सुनाने वाला।

1 comment: